Jabalpur News: सुमित हत्याकांड में 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Jabalpur News: Police arrested 6 accused in Sumit murder case
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी सर्रा पीपल नई बस्ती में बदमाशों के हमले मारे गए सुमित चौधरी की हत्या के छह आरोपियों को पुलिस ने एक ढाबे से दबोच लिया है। पहले पुलिस ने चार लोगों के नाम पर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपियों की संख्या बढ़ाई गई है।
पुलिस ने हत्याकांड मामले में मनोज तिवारी, हेमंत तिवारी, दिनेश तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मार्टिन एंथोनी, भानु सोनी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि 16-17 मई की दरमियानी रात करीब 3.30 बजे उक्त बदमाशों ने सुमित,शुभम व गुरुचरण पर हमला किया था।
इस हमले में सुमित चौधरी के सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी। जिसके चलते उसने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दमतोड़ दिया था। सुमित की मौत के बाद उसके परिजनों ने रांझी थाना में लाश रख प्रदर्शन किया था और हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।